एशिया के सबसे अमीर इंसान मुकेश अंबानी की बेटी Isha Ambani काफी समय अपनी कंपनी रिलायंस रिटेल वेंचर लिमिटेड को विस्तार देने की कोशिश में लगी थीं। पिछले दिनों ख़बर आई थी कि ईशा बॉलीवुड एक्ट्रेस Alia Bhatt के Kids wear ब्रैंड एड-आ-मम्मा का अधिग्रहण कर सकती हैं । बुधवार को दोनों ने साथ आने का ऐलान कर दिया। ईशा की RRVL ने एड-आ-मम्मा की 51 प्रतिशत साझेदारी खरीद ली है।