शाहरुख खान की फिल्म जवान थिएटर्स में है और सोशल मीडिया पर इसके रिव्यूज आने लगे हैं। सिनेमाहॉल्स के जो वीडियोज वायरल हो रहे हैं उनमें तगड़ा वाइब दिख रहा है खासतौर पर सिंगल स्क्रीन्स में। फिल्म क्रिटिक्स और ट्रेड एक्सपर्ट्स के भी इंटरवल तक के ट्वीट्स आ चुके हैं। फर्स्ट हाफ को लोग डीसेंट बता रहे हैं। कुछ ने यह तक लिखा है कि बीते 2-3 दशक में ऐसी मसाला फिल्म नहीं आई। दर्शक शाहरुख नयनतारा के साथ एटली की भी तारीफ कर रहे…