ऐप पर पढ़ें
एशिया कप 2023 के दौरान पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के चीफ रॉजर बिन्नी और उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला को पाकिस्तान आने का न्योता दिया था। रॉजर बिन्नी और राजीव शुक्ला पीसीबी के बुलावे पर पाकिस्तान गए। पाकिस्तान से लौटने के बाद रॉजर बिन्नी ने पड़ोसी मुल्क की मेजबानी की जमकर तारीफ की। रॉजर बिन्नी ने कहा कि पाकिस्तान में हर जगह उन्हें राजा जैसा महसूस कराया गया और उनका उसी तरह से ध्यान रखा गया। एशिया कप 2023 का आयोजन पाकिस्तान में ही होना था लेकिन बीसीसीआई ने अपनी टीम को पाकिस्तान खेलने से भेजने से इनकार कर दिया था। बाद में एशिया कप 2023 को हाइब्रिड मॉडल के तहत कराने पर सभी बोर्ड राजी हुए। बिन्नी ने पाकिस्तान से लौटने के बाद यह भी कहा कि यह बीसीसीआई के हाथ में नहीं बल्कि सरकार के हाथ में है कि दोनों देशों के बीच कब द्विपक्षीय सीरीज खेले जाएं।
इसे भी पढ़ेंः जय शाह के बयान से तिलमिला गए अफरीदी, गिनाने लगे मेजबानी के आंकड़े
रॉजर बिन्नी ने इसके अलावा यह भी कहा कि दोनों देशों के बीच क्रिकेटिंग रिश्ते अच्छे हैं और पाकिस्तान एक बढ़िया टीम है। रॉजर बिन्नी और राजीव शुक्ला 4 सितंबर को पाकिस्तान गए और 6 सितंबर को वहां से लौटे। बीते 17 साल में पहली बार बीसीसीआई की ओर इस तरह की पाकिस्तान की ट्रिप हुई है। बिन्नी ने कहा, ‘हमारा वहां पूरा ख्याल रखा गया और हमें कंफर्टेबल महसूस कराने के लिए उन्होंने सबकुछ किया। यह काफी शानदार अनुभव था।’
इसे भी पढ़ेंः सुपर 4 में PAK का शानदार आगाज, रविवार को होगा भारत का पहला मैच
बिन्नी ने आगे कहा, ‘जब हमने 1984 में यहां टेस्ट मैच खेला था, उसी तरह की मेजबानी हमारी फिर से की गई। हमारा राजाओं की तरह ख्याल रखा गया। तो यह हमारे लिए काफी अच्छा समय रहा। हम इस दौरान पाकिस्तानी ऑफिशियल्स से मिले, वह भी हमारी इस यात्रा से बहुत खुश थे और हम भी।’