घोसी उपचुनाव का नतीजा और नेताओं का किस्मत का फैसला जनता ने ईवीएम में लॉक कर दिया है। यूपी की घोसी विधानसभा सीट पर 50 फीसदी वोट डाले गए। जो विधानसभा चुनाव के समय से कम है। जिसके बाद सबके मन में एक ही सवाल है और वो ये कि घोसी में कम वोटिंग के क्या मायने क्या है?