Maruti Jimny and Fronx 23000 Pending Orders in September 2023 , ऑटो न्यूज

मारुति सुजुकी के लिए माइक्रो SUV फ्रोंक्स लकी चार्ज साबित हुई है। लॉन्चिंग के बाद से ही लगातार इस SUV की डिमांड बनी हुई है। अगस्त में इस कार की 12,164 यूनिट बिकीं। ये टॉप-10 कारों की लिस्ट में 9वें नंबर पर रही। फ्रोंक्स की बढ़ती डिमांड के चलते इसका वेटिंग पीरियड

14 सप्ताह (98 दिन) तक पहुंच गया है। दूसरी तरफ, जिम्नी का वेटिंग पीरियड 26 सप्ताह (182 दिन) तक पहुंच गया है। कंपनी ने ये दोनों SUVs ऑटो एक्सपो 2023 में लॉन्च की थीं।

फ्रोंक्स की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 7.47 लाख रुपए है। तो जिम्नी की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 12.74 लाख रुपए है। इन दोनों कारों ने कंपनी की टेंशन बढ़ा दी है। रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी के पास अगस्त में इन दोनों SUVs के 23,000 ऑर्डर पेंडिंग हो चुके हैं।

देश की नबंर-1 स्विफ्ट पर भारी ना पड़ जाए ये SUV, दोनों की कीमत 6 लाख रुपए; इसमें 6 एयरबैग भी मिलेंगे

जिम्नी के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

जिम्नी में K-सीरीज 1.5-लीटर इंजन देखने को मिलेगा। इस ऑफ रोडर कार में 1.5 लीटर, 4 सिलिंडर K-15-B पेट्रोल इंजन होगा। यह 6,000 RPM पर 101 BHP की पावर और 4,000 RPM पर 130 NM का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगी। कार में 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलेगा। इसमें आपको फ्लैट रिक्लाइन सीट्स देखने को मिलेंगी। इसमें सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग, हिल होल्ड असिस्ट के साथ ESP, हिल डिसेंट कंट्रोल, रियर-व्यू कैमरा जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे। इसमें EBD के साथ ABS जैसे फीचर्स भी दिए हैं।

बलेनो, ग्लैंजा, अल्ट्रोज, i20 पर भारी पड़ेगी ये न्यू MG3 प्रीमियम हैचबैक; इन सभी कारों से दमदार मिलेगा इंजन

फ्रोंक्स के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

फ्रोंक्स में 1.0-लीटर टर्बो बूस्टरजेट इंजन मिलता है। ये 5.3-सेकेंड में 0 से 60km/h की स्पीड पकड़ लेता है। इसके अलावा इसमें एडवांस्ड 1.2-लीटर K-सीरीज, डुअल जेट, डुअल VVT इंजन मिलता है। फीचर्स के बात की जाए तो इसमें 360 डिग्री कैमरा, हेड-अप डिस्प्ले, क्रूज कंट्रोल, लेदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील, 16-इंच डायमंड कट अलॉय व्हील, डुअल-टोन एक्सटीरियर कलर, वायरलेस चार्जर, वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ इंफोटेनमेंट सिस्टम, 6-स्पीकर साउंड सिस्टम, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में कलर्ड MID, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर की सीट, रियर AC वेंट्स, फास्ट USB चार्जिंग पॉइंट, कनेक्टेड कार फीचर्स, रियर व्यू कैमरा और 9-इंच का टचस्क्रीन जैसे फीचर्स मिलेंगे। ये एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले को सपोर्ट करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *