ऐप पर पढ़ें
अक्षय कुमार ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर अपने फैंस को नया तोहफा दे दिया है। उन्होंने अपनी आने वाली फिल्म ‘मिशन रानीगंज’ की झलक दिखा दी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर ‘मिशन रानीगंज’ का टीजर जारी कर दिया है। 59 सेकंड का यह टीजर कमाल का लग रहा है। ‘मिशन रानीगंत’ की पहली झलक यूजर्स को बहुत पसंद आ रही है। वे इस टीजर में दिखाए गए अक्षय कुमार के एक सीन पर फिदा हो गए है। इस सीन को देखने के बाद वे सोशल मीडिया पर ‘अक्षय कुमार इज बैक’ ट्वीट कर रहे हैं। आइए जानते हैं इस एक सीन और फिल्म के टीजर के बारे में।
कुछ ऐसा है फिल्म का ट्रेलर
फिल्म के टीजर की शुरुआत होती है ‘रानीगंज कोयला खदान’ से। टीजर में दिखाया जाता है कि नवंबर 1989 में रानीगंज कोयला खदान में तकरीबन 220 मजदूर फंस जाते हैं। ब्लास्ट की वजह से दीवार टूट जाती है और पानी भरने लगता है। मजदूर मदद के लिए आवाज लगाते हैं लेकिन, कोई भी उनकी मदद नहीं करता है। ऐसे में माइनिंग इंजीनियर जसवंत सिंह गिल (अक्षय कुमार) हर एक मजदूर को सही सलामत बाहर निकालने का प्रण लेता है।
इस सीन पर फिदा हुए यूजर्स
टीजर में एक सीन दिखाया जाता है जिसमें पिछले से आवाज आती है ‘जो बोले सो, निहाल सत श्री अकाल’ और फिर अक्षय कुमार की झलक दिखती है। ये सीन अकेला ही फिल्म को हिट कराने के लिए काफी है। यूजर्स इस सीन की तस्वीर शेयर कर ‘अक्षय कुमार इज बैक’ ट्वीट कर रहे हैं। फिल्म के टीजर में अक्षय कुमार के साथ-साथ रवि किशन और परिणीति चोपड़ा की भी झलक दिखाई गई है। ये फिल्म 6 अक्टूबर के दिन सिनेमाघरों में रिलीज होगी। यानी इसका क्लैश भूमि पेडनेकर की ‘थैंक यू फॉर कमिंग’ और सनी देओल के बेटे की फिल्म ‘दोनों’ से होगा।