केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी की एक शायरी अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. मौका था राजस्थान के हनुमानगढ़ में बीजेपी की परिवर्तन यात्रा की शुरुआत की. इस दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए घोड़ों और गधों की तुलना करके भी विरोधियों पर सियासी तंज कसा है. उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया. लेकिन सियासी अटकलें लगाने का मौका जरूर दे दिया है.