US OPEN 2023 MS Dhoni caught on camera during Carlos Alcaraz vs Alexander Zverev match VIDEO

ऐप पर पढ़ें

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और स्टार क्रिकेटर रह चुके महेंद्र सिंह धोनी इन दिनों अमेरिका में हैं। धोनी को क्रिकेट के अलावा टेनिस से भी बहुत प्यार है और यूएस ओपन 2023 का मजा लेने के लिए ही वह अमेरिका गए हुए हैं। यूएस ओपन 2023 के मेंस क्वार्टर फाइनल मुकाबल में धोनी कैमरे में कैद हुए और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया। धोनी की जो वीडियो क्लिप शेयर की जा रही है, उसमें वह कार्लोस अल्काराज के पीछे बैठे हुए नजर आ रहे हैं। अल्काराज ने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में अलेक्जेंडर ज्वेरेव को हराया और सेमीफाइनल का टिकट कटाया। कार्लोज ने इसी साल विम्बल्डन ग्रैंड स्लैम जीता है और उन्हें यूएस ओपन खिताब के भी प्रबल दावेदार के रूप में देखा जा रहा है।

धोनी की बात करें तो उन्होंने 15 अगस्त 2020 को इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। धोनी क्रिकेट जगत के इकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने अपनी कप्तानी में टीम को तीन आईसीसी ट्रॉफी जिताई हैं। धोनी की कप्तानी में भारत ने 2007 टी20 वर्ल्ड कप, 2011 वर्ल्ड कप और 2013 चैम्पियंस ट्रॉफी खिताब जीता है। धोनी फिलहाल बस इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में खेलते हुए नजर आते हैं। धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपरकिंग्स ने 2023 आईपीएल खिताब अपने नाम किया था।

दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी कार्लोस अल्कराज और रूस के तीसरी वरीयता प्राप्त दानिल मेदवेदेव ने मौसम की विकट परिस्थितियों के बावजूद सीधे सेटों में जीत दर्ज करके यूएस ओपन के सेमीफाइनल में जगह बनाई जहां वे एक-दूसरे के आमने-सामने होंगे। पिछली बार के चैंपियन अल्कराज ने जर्मनी के अलेक्जेंडर ज्वेरेव को 6-3, 6-2, 6-4 से हराया। वह अब अमेरिकी ओपन में लगातार दूसरे खिताब के करीब पहुंच गए हैं। रोजर फेडरर ने 2004 से 2008 तक यहां लगातार पांच खिताब जीते थे। इसके बाद मेंस सिंगल्स में कोई भी खिलाड़ी अपने खिताब का बचाव नहीं कर पाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *